main slide

15 हजार का इनामिया वांछित गिरफ्तार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : राधा नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामियां अभियुक्त को जखनी बाईपास के समीप से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया l राधा नगर चौकी प्रभारी धीरज कुमार पांडे समेत राधानगर थाने के सिपाही गश्त कर रहे थे l तभी मुखबिर की सूचना पर जख्मी बाईपास पर खड़े 15 हजार के इनामियां वांछित फिरोज खान पुत्र इस्लाम खान निवासी ग्राम सिमौर महबूच नगर थाना गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया l बताया जाता है कि पकड़ा गया इनामिया वांछित धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से वांछित था l पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया l गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल राजकिशोर, वरिस कुमार, राहुल सिंह,कमलेश पाल के अलावा सर्विलांस टीम से उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सनत कुमार, अंकुश बाबू,अजय कुमार भी शामिल रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button