वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा !
एलाऊ/मैनपुरी- बीते एक महीने पहले थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम अघार में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जिसमें भारी मात्रा में बने एवं अधबने हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया था। उक्त अवैध शस्त्र फेक्ट्री के आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्हीं आरोपियों में से एक आरोपी जगजीवन राम उर्फ़ करु पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अघार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी शस्त्र फेक्ट्री मामले में एक महीने से वांछित चल रहा था। आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस उक्त आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने घर पर ही है। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो आरोपी घर पर ही मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।