वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन( प्रिगोझिन ) की मौत हादसा या साजिश?
मॉस्को: इस साल जून में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने वाले वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ( प्रिगोझिन ) की एक विमान हादसे में मौत की खबर सामने आ रही है. इस निजी विमान में 3 क्रू मेंबर समेत कुल 10 लोग सवार थे. रूस के आपात अधिकारियों के अनुसार वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी यात्रियों की सूची में शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान निजी सैन्य कंपनी वैगनर ग्रुप के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझिन का ही था.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने आपात अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान में 3 पायलट और 7 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई. रूस के नागरिक विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ ने बताया कि येवगेनी प्रिगोझिन यात्री सूची में शामिल थे. विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था और राजधानी से मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर दूर त्वेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वैगनर चीफ प्रिगोझिन ने पुतिन के खिलाफ की थी बगावत
उड़ान संबंधी डेटा के अनुसार, निजी विमान ने बुधवार शाम को मॉस्को से उड़ान भरी थी और कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क ग्राउंड कंट्रोल रूम से टूट गया. गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस की सेना के साथ युद्ध लड़ने वाली प्रिगोझिन की निजी सेना वैगनर ग्रुप ने जून में रूस के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के खिलाफ कुछ वक्त के लिए सशस्त्र विद्रोह कर दिया था. इस दौरान वैगनर आर्मी ने रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव ऑन डॉन पर कब्जा कर लिया था, जो सैन्य मुख्यालय भी है.
येवगेनी प्रिगोझिन ने 24 जून को एक वीडियो संदेश जारी कर ऐलान किया था कि वह 25 हजार सैनिकों के साथ मॉस्को की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने सीधे व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देते हुए कहा था कि 24 घंटे के अंद रूस को नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. रूसी सैन्य कमांडरों के साथ मतभेदों के कारण वैगनर ग्रुप का यह विद्रोह सामने आया था. हालांकि 24 घंटे से भी कम समय में येवगेनी प्रिगोझिन ठंढे पड़ गए खत्म और वैगनर ग्रुप का सशस्त्र विद्रोह खत्म हो गया. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने विद्रोह खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
प्रिगोझिन की हरकत को पुतिन ने बताया था अक्षम्य देशद्रोह
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटनाक्रम के बाद एक संदेश में येवगेनी प्रिगोझिन और वैगनर ग्रुप की करतूत को अक्षम्य और देशद्रोह बताया था. क्रेमलिन ने कहा था कि प्रिगोझिन को बेलारूस निर्वासित किया जाएगा और उनके लड़ाके या तो सेवानिवृत्त हो जाएंगे, उनके साथ चले जाएंगे या रूसी सेना में शामिल हो जाएंगे. इसके बाद येवगेनी प्रिगोझिन अपने लड़कों के साथ बेलारूस कूच कर गए थे. विमान दुर्घटना में वैगनर प्रमुख की मौत को शंका की नजर से देखा जा रहा है.
वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे जोन ने बताया कि एम्ब्रेयर विमान को मॉस्को के उत्तर में त्वेर क्षेत्र में हवाई सुरक्षा बलों की ओर से मार गिराया गया. ग्रे जोन ने कहा कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना से पहले दो धमाकों की आवाजें सुनी और उन्होंने हवा में धुएं के दो निशान देखे. वहीं, रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई. अभी तक सिर्फ चार शव ही मिल पाए हैं.