कल यानी 1 जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी रण में कल यानी 1 जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। आखिरी चरण में प्रधानमंत्री, पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और चार एक्टर समेत कुल 904 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।कल यानी 1 जून 2024 को आठ राज्यों की जिन 57 सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौए बिहार की आठ, ओडिशा की छहए हिमाचल की चार और झारखंड की तीन सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं।
भीषण गर्मी की वजह से हुए गैस विस्फोट में पांच लोगों की मौत
दांव पर दिग्गजों की साख
आखिरी चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरीए चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉण् महेंद्र नाथ पांडेयए मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी चुनावी मैदान में हैं।
चार एक्टर मंडी से कंगना रनौत, गोरखुपर से रवि किशन व काजल निषाद और काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं।इनके अलावाए डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पटना की पाटिलपुत्र सीट से राजग सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें कि ममता बनर्जी और लालू यादव बेशक चुनावी मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों की साख दांव पर है।