हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान( elections today)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज मतदान ( elections today) होने जा रहा है. राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था. इस पहाड़ी राज्य में अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है. यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है. इसीलिए चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया कि ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.’ यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे.
वर्तमान में भाजपा हिमाचल की सत्ता में काबिज है और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में इस बार वोटिंग को लेकर खास तैयारियां की हैं और मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है. राज्य 80 साल से ज्यादा उम्र के 1,21,409 मतदाता हैं. वहीं, 1184 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं. आयोग ने 3 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए हैं. कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिनमें 789 बूथ संवेदनशील और 397 अतिसंवेदनशील हैं. ईसीआई ने लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र में ताशीगंग, काजा में 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया है. यहां 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे. बताते चलें कि 2012 में 34 महिला प्रत्याशी थीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 थीं. इस बार सिर्फ 24 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
हिमाचल चुनाव में किस पार्टी से कितने उम्मीदवार लड़ रहे देखें
कांग्रेस 68भाजपा 68आप 67बसपा 53राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 29माकपा 11हिमाचल जनक्रांति 6हिंदू समाज पार्टी 3स्वाभिमान पार्टी 3भाकपा 1
हिमाचल जनता पार्टी 1भारतीय वीर दल 1सैनिक समाज पार्टी 1राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी 1
निर्दलीय 99
हिमाचल प्रदेश में नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड जब्ती
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड जब्ती हुई है….
गुजरात और हिमाचल चुनाव में नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की बरामदगी में 5 गुना की वृद्धि: निर्वाचन आयोग
हिमाचल में कांग्रेस के 90% और बीजेपी के 82% उम्मीदवार करोड़पति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 82 प्रतिशत है…
रिपोर्ट में दावा- कांग्रेस के 90 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, बीजेपी दूसरे स्थान पर
हिमाचाल में 55 वर्षों में सिर्फ 40 महिलाएं पहुंची विधानसभा
पहाड़ी राज्य हिमाचल में महिलाएं सियासी तौर पर पिछड़ी नजर आती रही हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव में पिछले 55 वर्षों की राजनीतिक पारियों की बात करें तो अब तक केवल 40 महिलाओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जगह बनाई है. पढ़ें यह रिपोर्ट…
55 साल में सिर्फ 40 महिलाएं ही चुनाव जीतकर पहुंची हिमाचल प्रदेश विधानसभाताशीगंग में 15,256 फीट की ऊंचाई पर पोलिंग बूथ, दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित ताशीगंग में 15,256 फीट की ऊंचाई पर पोलिंग बूथ बनाया है, जहां 52 लोग मतदान करेंगे. यह दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र भी है. इस इलाके के मतदाता 100% मतदान के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहते हैं और इनमें वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला है. ताशीगंग की कुल आबादी 75 है, जिसमें से 52 निवासी रजिस्टर्ड मतदाता हैं. इस साल की शुरुआत में मंडी लोकसभा उपचुनाव में यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई थी.
आयोग ने 68 विधानसभा सीटों पर कुल 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं
सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 68 विधानसभा सीटों पर कुल 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. पिछली बार, हिमाचल में विधानसभा चुनाव 9 नवंबर, 2017 को हुए थे. भाजपा ने 44 सीटें जीती थीं और पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाई थी. तब कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत दर्ज सकी थी. मौजूदा वक्त में भाजपा के पास 45 जबकि कांग्रेस के पास 22 विधायक हैं, वहीं सीपीआईएम का 1 विधायक है.
वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्र पर सभी इंतजाम होंगे. हिमाचल प्रदेश में 56,001 वोटर दिव्यांग हैं, जबकि, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख है. वहीं, 1184 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं. आयोग की पहल के तहत 142 मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कार्मिकों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जाएगा, 37 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जहां दिव्यांगजन भी मौजूद रहेंगे.