कर्नाटक ( Karnataka)विधानसभा के लिए मतदान जारी

बेंगलुरु: कर्नाटक ( Karnataka) के सभी 224 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. राजनीतिक दलों ने डेढ़ महीने से अधिक समय में सैकड़ों रैलियों, रोड शो, ऑफलाइन और ऑनलाइन चुनाव अभियानों के जरिए वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिशें कीं. अब मामला मतदाताओं के हाथ में आ गया है, जो अगले 5 वर्षों के लिए कर्नाटक की सत्ता में कौन बैठेगा, इस पर आज अंतिम मुहर लगाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. आपको बता दें कि सीतारमण राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं. कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
मतदान करने वाले ही सरकारों की आलोचना के हकदार- नारायण मूर्ति
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है. लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है.’ उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने मतदान के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कृपया हमें देखें. हम बूढ़े हैं लेकिन हम 6 बजे उठे, यहां आएं और मतदान किया. कृपया हमसे सीखें. मतदान लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है.’
: कांग्रेस नेता जी परमेश्वर और ईश्वर खंड्रे ने वोट डाला
पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने तुमकुरु के सिद्धार्थ नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने बीदर के भाल्की इलाके में वोट डाला.
लिंगायत समुदाय ही नहीं, बल्कि अन्य सभी जातियां भी बीजेपी के साथ- बीवाई विजयेंद्र
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्प्पा के पुत्र बीवाई विजयेंद्र ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह मेरा पहला चुनाव है और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया. मैं शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़कर धन्य हूं. लोग त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं और मुझे विश्वास है कि भाजपा को बहुमत मिलेगा. पीएम मोदी का जादू हमें पूर्ण बहुमत दिलाएगा. हम इस चुनाव में कम से कम 130 सीटें जीतेंगे. लिंगायत समुदाय ही नहीं, बल्कि अन्य सभी जातियां भी बीजेपी के साथ हैं. कांग्रेस बहुत बुरी तरह से चुनाव हारेगी.’