उत्तर प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी को वोट देना स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी को श्रद्धांजलि के वरावर !

विछवा – सोमवार को कैबिनेट मंत्री बीएल वर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र राजू लोधी (अलीगढ़) ने पहुंचकर कई जगह पर विभिन्न वैठक आयोजित की सुल्तानगंज ब्लॉक के सामने लोधी समाज के कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। फरीदपुर मार्केट में बैठक करते हुए कैबिनेट मंत्री भी एलबम ने कहा के लोधी समाज के लिए भाजपा को वोट करना स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के बराबर है एक एक वोट देकर हम बाबूजी के को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करेंगे कार्यक्रम में राजू लोधी अलीगढ़ ने कहां के भारतीय जनता पार्टी ने जन जन का विकास किया है इस बार सपा को हार मिलना है कार्यक्रम में अंकुर अग्निहोत्री रामानंद शास्त्री कश्मीर सिंह लोधी शीशपाल लोधी जितेंद्र बाबू मैदान सिंह बलवीर सिंह सुभाष अमित कुमार दुबे सुधाकर राजपूत नरेंद्र सिंह मनोज कुमार सिंह। विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button