main slideअंतराष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन ने की आर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं की मेजबानी

आर्मेनिया और अजरबैजान (hosting) के बीच दशों से नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से संघर्ष जारी है। पुतिन ने सोमवार कहा, हम आर्मेनिया-अजरबैजान सीमा और काराबाख के आसपास जो हो रहा है, उसके प्रति अपने सहयोगियों के दृष्टिकोण (hosting) को देख रहे हैं।

पुतिन ने कहा कि उनका लक्ष्य शांति और स्थिरता सुनिश्चित करना साथ ही काला सागर तट पर सोची शहर में हुई बैठक का मकसद आर्मेनिया के आर्थिक व सामाजिक विकास में मदद करने के लिए बुनियादी ढांचे की बाधाओं को दूर करना है।

1994 में अलगाववादी संघर्ष खत्म होने के बाद से यह आर्मेनिया समर्थित जातीय बलों के नियंत्रण में है। शांति वार्ता की मेजबानी पुतिन ने ऐसे समय में की है, जब आठ महीने से भी ज्यादा वक्त से रूस- यूक्रेन के साथ युद्ध में है। रूस उनके बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button