उत्तर प्रदेशकन्नौज

बच्चों को खिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक

कन्नौज । रतौंधी (Vitamin A) समेत कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए कन्नौज जिले में अब बच्चों को विटामिन-ए (Vitamin A) की खुराक खिलाई जाएगी। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वह बीमारियों से लड़ सकेंगे। विटामिन-ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा।

जिले में विटामिन-ए की शत-प्रतिशत खुराक बच्चों को पिलाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नगर व गांव के प्रत्येक घर को चिह्नित किया जाएगा।विटामिन-ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा।

जिले में विटामिन-ए की शत-प्रतिशत खुराक बच्चों को पिलाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नगर व गांव के प्रत्येक घर को चिह्नित किया जाएगा। इसलिए जिनके बच्चे नौ महीने से लेकर पांच वर्ष तक के हैं, उन सभी को विटामिन-ए की खुराक जरूर खिलाएं, ताकि वह स्वस्थ और पोषित रह सकें।

विटामिन-ए की खुराक हर छह माह में बच्चों को दी जाती है। खुराक खिलाने के लिए जिले में करीब एक महीने तक स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा। कार्यक्रम का पहला चरण 03 अगस्त से शुरू होगा, जोकि 30 अगस्त तक चलेगा।

इस दौरान 9 महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जायेगी। इसकी कमी से बचपन में होने वाली दस्त और कुपोषण जैसी आम बीमारियां भी हो सकतीं हैं, जोकि जानलेवा साबित होती हैं। इन सभी कमियों को पूरा करने के लिए बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देना बेहद आवश्यक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button