इस बार घूमिये गुजरात की कांकरिया झील !
कांकरिया झील 500 से भी ज्यादा साल पुरानी है. यह झील गुजरात के अहमदाबाद शहर में है. बच्चों के लिए यहां फन पार्क और टॉय ट्रेन है. सैलानी यहां चिड़ियाघर भी घूम सकते हैं. यह झील अहमदाबाद की सबसे बड़ी झील है जो 15वीं शताब्दी में बनाई गई थी. क्या आपने गुजरात में स्थित कांकरिया झील देखी है? यह बेहद सुंदर झील है और इसे देखने के लिए सैलानी देश के कोने-कोने से आते हैं. यह काफी पुरानी झील है और यहां का प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. इस झील में सैलानी बोटिंग कर सकते हैं और पिकनिक मना सकते हैं. आइये इस झील के बारे में जानते हैं.
500 साल से भी ज्यादा पुरानी है कांकरिया झील
कांकरिया झील 500 से भी ज्यादा साल पुरानी है. यह झील गुजरात के अहमदाबाद शहर में है. बच्चों के लिए यहां फन पार्क और टॉय ट्रेन है. सैलानी यहां चिड़ियाघर भी घूम सकते हैं. यह झील अहमदाबाद की सबसे बड़ी झील है जो 15वीं शताब्दी में बनाई गई थी. कांकरिया झील को साल 1451 में हौज ए कुतुब ने बनाया था. इस झील सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
अहमदाबाद जाने वाले टूरिस्ट इस झील को जरूर देखते हैं. इस झील में आप गर्म हवा के गुब्बारे की सैर भी कर सकते हैं. यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई चीजें हैं.
साल 2008 में हुआ था झील का नवीनीकरण
साल 2008 में इस झील का नवीनीकरण हुआ था. यहां कांकरिया कार्निवल होता है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. वैसे भी अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है. यहा देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. कांकरिया झील के अलावा सैलानियों के घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. यहां साबरमती नदी के किनारे पर प्रसिद्ध साबरमती आश्रम है. पहले इस आश्रम का नाम सत्याग्रह आश्रम था जिसकी स्थापना महात्मा गांधी ने सन् 1915 में की थी. अगर आपने भी अभी तक यह झील नहीं देखी तो यहां का टूर बना सकते हैं. अगर आप अहमदाबाद जा रहे हैं, तो इस झील को जरूर देखें और यहां कुछ वक्त बिताएं. वैसे भी अहमदाबाद में घूमने के लिए कई टूरिस्ट प्लेसिस हैं, लेकिन इस झील का अपना ही आकर्षण है.