उत्तर प्रदेश
संगठन विस्तार हेतु विश्व हिंदू परिषद की हुई बैठक !

मैनपुरी – जनपद मैनपुरी के ग्राम ओडेन मंडल पर दिनांक 27/09/2022 को मयनपुरी प्रखंड की संगठन विस्तार हेतु ,राम जानकी मंदिर पर प्रखंड अध्यक्ष कमलेंद्र चौहान जी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आठ में से सात खंड अध्यक्ष उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत स्तर तक विश्व हिंदू परिषद की समितियां जल्द बन सकें ऐसा अनुरोध किया गया । हित चिंतक अभियान की आगामी रूपरेखा अभी से तय की गई । राम जानकी मंदिर पर संगीतमय तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ और सत्संग भी किया गया । संगठन विस्तार की इस बैठक के अवसर पर जिला मंत्री सिद्धनाथ पांडे , प्रखंड के पालक अधिकारी रामपाल चौहान , शैलेंद्र, नरेंद्र ,अमित, सत्यवीर, हिमांशु, सनी भदौरिया, नरेंद्र ,अजीत ,आशीष ,वीरेंद्र, सुरजीत ,विजय ,अनिल ,अमित, राघवेंद्र ,जुगल कुमार आदि दायित्ववान पदाधिकारी उपस्थित रहे ।