अनुष्का शर्मा पर बेहद खराब था विराट कोहली का फर्स्ट इंप्रेशन !
क्रिकेट जगत पर राज करने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली , या कहें किंग कोहली आज (शनिवार) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो विराट के बल्ले का सामना करने के हर गेंदबाज घबराता है, लेकिन उन्हें आज अपने विरोधियों से भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. क्रिकेट फील्ड में विराट कोहली अपने नाम की तरह ही विराट. हाल ही इसका सबूत उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारी से दिया. विराट कोहली के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
अनुष्का शर्मा के लिए धड़कता है विराट का दिल
सोशल मीडिया पर विराट को जन्मदिन की बधाई देने के लिए दुनियाभर से लोग लाइन में लगे हैं. जैसा कि आपको पता ही होगा कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है, उनकी एक बेटी वामिका भी है. हालांकि उनकी लव स्टोरी इससे भी कहीं ज्यादा दिलचस्प और फिल्मी है. वैसे तो विराट कोहली पर दुनियाभर की लड़किया मरती हैं, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज का दिल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए धड़कता है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक टीवी एड के दौरान हुई थी.
कैसा था अनुष्का पर विराट का पहला इंप्रेशन
एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. 2013 में जब विराट कोहली अनुष्का शर्मा से एक शैम्पू ब्रांड के लिए एक कमर्शियल शूट के दौरान मिले, तो वो नर्वस और चिड़चिड़े थे. विराट ने कहा, अनुष्का हाई हील्स में सेट पर पहुंची,
विराट का वो फ्लाइंग किस
विराट के मुताबिक अनुष्का पर उनका पहला इंप्रेशन ही मूर्खतापूर्ण वाला था. हालांकि इसके बाद दोनों की दोस्ती और रिश्ता प्यार में बदल गया. अनुष्का को विराट कोहली के साथ स्टेडियम में देखा जाने लगा, और इसी दौरान उनके रिश्ते को लेकर कई अफवाहों ने जोर पकड़ा.
हालांकि साल 2014 में अनुष्का और विराट ने अपने प्यार का ऐलान कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद विराट एक दिवसीय मैचों में 6,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने के बाद विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस काफी सुर्खियों में रहा था.