main slideखेल
विराट कोहली की टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग !

आईसीसी ने एशिया कप के बाद बुधवार को टी20 क्रिकेट में ताजा रैंकिंग जारी की. खासबात ये है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाई है. वो अब 15वें स्थान पर आ गए हैं. विराट ने तीन साल के लबे इंतजार के बाद एशिया कप के माध्यम से अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद शानदार रहा. पूर्व कप्तान ने इस दौरान पांच पारियों में 91 की औसत और 147 से अधिक के स्ट्राइकरेट से रन बनाए. वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे स्थान पर रहे.