क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल नंबर 1 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला जारी है, विराट कोहली ने आज धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज़्यादा 673 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों के दौरान ये 673 रन बनाए थे. आज विराट ने वर्ल्ड कप में 673 से ज़्यादा रन पूरे कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है |