Virat Kohli ने धनंजय डी सिल्वा को दिया स्पेशल गिफ्ट

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) को क्रिकेट जगत किंग कोहली के नाम से भी जानता है। कोहली ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है, यही वजह है मौजूदा समय में उनकी गिनती दुनिया के शीर्ष खिलाडिय़ों में की जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल का अनुभव रखने वाले विराट कोहली अब मैदान के अंदर और बाहर युवाओं को प्रेरित करते हुए नजर आते हैं। युवा खिलाड़ी उनसे बात करने को बेताब रहते हैं, वहीं अगर किसी खिलाड़ी को कोहली की तरफ से कोई गिफ्ट मिल जाए तो वह बेहद खास पल हो जाता है।
रन मशीन विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा को अपनी एक टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है। डी सिल्वा ने इस गिफ्ट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है साथ ही उन्होंने विराट कोहली के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।
Orange Cap की रेस में गब्बर की हुई धमाकेदार एंट्री
विराट कोहली द्वारा मिली 18 नंबर की जर्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने लिखा आप जो भी कर रहे हो, उसे पूरा करने में कभी भी पीछे मत हटो। जहां पर प्यार है, वहां पर ही प्रेरणा है। मुझे नहीं लगता है कि आप तब गलत हो सकते हो। इस गिफ्ट के लिए बहुत शुक्रिया, विराट कोहली। आप क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसडर हो। ऐसे ही कई पीढिय़ों को प्रेरणा देते रहिए।
श्रीलंकाई टीम ने आईपीएल शुरू होने से पहले भारत का दौरा किया था। धनंजय डी सिल्वा इस दौरान श्रीलंकाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे। भारत दौरे पर लंका ने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। भारत ने दोनों ही सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया था।
मोदी ने देशवासियों को ओडिया नववर्ष और महा बिषुब पाना संक्रांति की बधाई दी
30 साल के धनंजय डी सिल्वा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 40 टेस्ट, 56 वनडे और 23 टी20आई में कुल 4128 रन बनाने के साथ-साथ 62 विकेट भी लिए हैं।