राज्य
मैनपुरी के भवानीपुर में हर वर्ष की भांति शिवरात्रि पर विराट दंगल का आयोजन,झंडे की कुश्ती नीतीश कुमार एवं नगला तेज में हुई नंदन तेज के पहलवान विजई घोषित हुए
मैनपुरी,शिवरात्रि का त्योहार पूरे जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम भवानीपुर ( पतारा) में हर वर्ष की भांति इस बार भी विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई इस दंगल को देखने के लिए यह दंगल काफी बरसों से इस गांव में होता आ रहा है इस बार झंडे की कुस्ती नितीश कुमार घुसपुर एवं जय नगला तेज में हुई , नगला तेज का पहलवान जीत गया इस अवसर पर दूरदराज से आए विभिन्न प्रकार के लोगों ने इस विराट दंगल का आनंद लिया इस अवसर पर सुनील चौहान , रामवीर चौहान , अशोक चौहान , किशन चौहान , बंटू चौहान , शिवमंगल सिंह चौहान , सोनू चौहान , सुधीर चौहान , आज बहुत सी संख्या में लोग दंगल को देखने के लिए खट्टे हुए |