uncategrized

बोझा में विमलेश यादव के घर पसरा है मौत का मातम पुलिस ने आधा दर्जन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

किशनी- थाना क्षेत्र के बोझा में जमीन का बैनामा कराने के बाद रुपये न देने से आहत व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस कार्यालय पर जहर खाकर जान दे दी थी।पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं मृतक विमलेश यादव के घर पर मौत का मातम पसरा हुआ है। थाना क्षेत्र के बोझा निवासी विमलेश यादव पुत्र चरन सिंह ने गांव में अपनी एक जमीन का बैनामा गांव के ही प्रदीप यादव उर्फ लालू पुत्र रामनरेश के नाम किया था।जिसके एवज में लालू यादव ने विमलेश के नाम किशनी में एक प्लॉट देने का आश्वासन दिया था।कई बार कहने के बावजूद प्लॉट न मिलने से आहत होकर विमलेश ने डीएम कार्यालय व लखनऊ में जहर खाकर जान देने की कोशिश की।सुनवाई न होने पर एक सप्ताह से वह जिले पर अधिकारियों के चक्कर काट रहा था।बुधवार को उसने एक बार फिर एसपी कार्यालय पर जहर खा लिया।पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे सैफई भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी।बुधवार रात को ही किशनी पुलिस ने प्रदीप यादव उर्फ लालू,रवि यादव पुत्रगण रामनरेश यादव,लकी यादव पुत्र लालू यादव,ओमवीर सिंह गार्ड पुत्र राधेश्याम यादव,सोनू पुत्र रावेंद्र व कांका यादव सभी निवासीगण बाईपास रोडवेज बस स्टैंड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिना मां बाप की बेटियों का कैसे होगा पालन पोषण

किशनी।जमीन के रुपये न मिलने से आहत होकर जान देने वाले विमलेश की पत्नी संध्या की पहले ही मौत हो चुकी है।उसकी दो बेटियां वैष्णवी 7 वर्ष व जान्हवी 5 वर्ष बची हैं।उसके दो भाइयों के पास सात बीघा पैतृक व पांच बीघा पट्टे की जमीन है।परिजनों ने बताया कि विमलेश एक हफ्ते से घर से गायब है।बुधवार दोपहर थानाध्यक्ष किशनी घर पर आए और सूचना दी कि विमलेश ने जहर खा लिया है।जिस पर परिजन सैफई पहुंचे जहां उनकी मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों के अनुसार विमलेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और गांव वाले उसकी खाने की व्यवस्था कर रहे थे जिससे वह काफी तनाव में था।दोनों बेटियों के अभिभावक की मौत होने से बेटियों के पालन पोषण होने पर सवाल खड़ा हो गया है।

कौन है प्रदीप यादव उर्फ लालू

यदि हम बात करें तो प्रदीप उर्फ लालू किशनी क्षेत्र के गांव बोझा शमशेरगंज गांव का रहने वाला है। यह पूर्व में समाजवादी पार्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहा है, तथा सपा से आज भी अपना ताल्लुक रखता है। क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी करने पर बताया कि प्रदीप उर्फ लालू कई वर्षों से समाजवादी पार्टी में अच्छे कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय है तथा दबंग व्यक्तत्व का आदमी है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना किशनी क्षेत्र के गांव बोझा मौजा शमशेरगंज निवासी विमलेश कुमार यादव ने कार्यालय के बाहर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं उक्त विमलेश के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि विमलेश ने अपनी 01 बीघा जमीन गांव के ही प्रदीप उर्फ लालू यादव को बेची थी। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। लेकिन कब्जा अभी भी विमलेश का बना हुआ है । इसके संबंध में विमलेश ने थाना किशनी पर वर्ष 2021 में मु0अ0स 336/2021 धारा 420, 406,323 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसमें आरोप पत्र भी मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। विमलेश का कहना है कि प्रदीप यादव ने इस जमीन के बदले 01 प्लॉट देने की बात कही थी। लेकिन वहां प्लाट नहीं दे रहा है। इसी संबंध में आज वह पुलिस कार्यालय शिकायत लेकर आया था। जिसमें प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना किशनी पर तत्काल मु0अ0स 436/2023 धारा 406, 420, 342, 323, 506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। वहीं मृतक विमलेश का पोस्टमार्टम एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button