main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

निगोहा में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये ग्रामीणो ने सीएम को लिखा पत्र

लखनऊ । निगोहां गांव में पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाये जाने के लिये ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर अवैध शराब बिक्री बंद कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है निगोहां पुलिस की शह पर अवैध शराब बनती और बिकती है। जिसके चलते उन्होंने बाहर की पुलिस टीम से जांच कराकर अवैध शराब के धंधे में सलिप्त पुलिसकर्मियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। निगोहां गांव के दर्जनो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर भेजकर निगोहां गांव में पुलिस के संरक्षण में बिक रही अवैध शराब बन्द कराये जाने मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि निगोहां गांव में पिछले कई वर्षों से अवैध शराब बनती और बिकती चली आ रही है अवैध शराब के धंधे में संलिप्त गांव के ही लगभग आधा दर्जन लोग जो एक ही परिवार व पास पड़ोसी हैं यह लोग लगातार अवैध शराब बनाकर बिक्री करते आ रहे हैं। जिसके चलते उनके गांव मोहल्ले में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है इस दौरान गुजरने वाली बहन बेटियों के साथ ही छींटाकशी जैसी घटनाएं होती रहती हैं अगर पुलिस से कोई शिकायत करता भी है तो उल्टा पुलिस उसका ही चालान कर देती है हाल ही में गांव के रामदेव द्वारा पुलिस को अवैध शराब की मुखबिरी करने पर पुलिस ने उल्टा रामदेव का ही शांति भंग में चालान कर दिया था। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि निगोहां पुलिस इन शराब के कारोबारियों से मोटी रकम लेकर शराब का कारोबार करा रही है। अगर कोई हस्तक्षेप भी करता है तो उल्टा उसे ही जेल भेजने की धमकी दी जाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button