जूनियर हाई स्कूल के गेट के नजदीक बनाए जा रहे खाद के गड्डे खाद के गड्ढों का विरोध करते ग्रामीण
घिरोर मैनपुरी:घिरोर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोसमा हिनूद में कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल के पास खाद के गड्डे बनाये जाने से ग्रामीणों में काफी रोश व्याप्त है कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल रामनाथ सिंह यादव के विद्यालय के पास खाद के गड्डे बनाए जाने से ग्राम प्रधान रामजी लाल यादव काफी नाराजगी व्यक्त की है व विधालय व रोड के नजदीक गड्ढों का निर्माण कराए जाने से ग्रामीणों में भारी रोस व्यक्त हैं ग्राम प्रधान द्वारा काम का विरोध किया गया है
तीन मुलजिम पड़कर माल बरामद कर भेजा न्यायालय, चौथा मुल्जिम अंधेरे का लाभ उठाकर भागा
ग्रामीणों ने बताया सरकार ने स्पष्ट कहा है कि विद्यालय की बाउंड्री से,सौ मीटर की दूरी पर गन्दगी व पानी भरा नहीं होना चाहिए । लेकिन खाद के गड्ढों से गन्दगी व गंदा पानी भरे गा जिससे विद्यालय के बच्चों को माहवारी की चपेट में ले सकता है,सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के लिए कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल हिनूद के स्कूल को रुपया दिया जा चुका है पर प्रिंसिपल ने धरातल पर कोई भी कार्य नहीं कराया है सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मैनपुरी से मांग की है कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल कोसमा हिनूद की जांच करा कर खाद के गड्ढों को रुकवाया जाए इनको कहीं दूसरी जगह पर बनवाया जाए मांग करने वालों में राजवीर सिंह यादव, सोनवीर यादव ,वैभव परमार ,अंकुश शर्मा , नीरज कश्यप ,अवनीश शाक्य ,अतुल राठौर ,इत्यादि,ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से कोसमा हिनूद कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल के आए हुए बजट की जांच करा कर स्कूल के विकास कार्य कराए जाने की कोसमा हिनूद के ग्रामीण ने मांग की।