उत्तर प्रदेश

हर घर नल जल योजना का नैगवां में ग्रामीणों ने किया विरोध,महीनों पहले टूटी गालियाँ सुधारो तब तक कोई गली नहीं खुदने देंगे

किशनी,विकास खण्ड की ग्राम सभा नैगवाँ में हर घर नल जल योजना के तहत एक सीसी गली की खुदाई ग्रामीणों ने विरोध करके रुकबा दी। ग्रामीणों ने कहा कि पहले से खुदे नगला श्याम को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सीसी मार्ग को दुरुस्त करो जहाँ 26 को एक बारात आनी है। ग्रामीणों की चेतावनी ने असर दिखाया जिससे दुर्दशाग्रस्त मार्ग सुधारने का काम भी शुरू हो गया।

विवाहिता ने दहेज की खातिर घर से निकाल देने का लगाया आरोप

नैगवाँ मौजा में आजकल गलियों की खुदाई करके भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। अधिकांश गालियाँ पाइप लाइन बिछाने के कारण दुर्दशाग्रस्त हो चुकीं हैं। इसी तरह नगला श्याम को मुख्यमार्ग से जोड़ने वाले 200 मीटर सीसी रोड की खुदाई व पाइप लाइन डालने का काम पन्द्रह दिन पहले पूरा हो गया लेकिन मार्ग दुरुस्त न होने से गाँव में चार पहिया वाहन का आवागमन आज तक बन्द है। आगामी 26 फरवरी को इसी गाँव में एक बारात आनी है अब तक मार्ग को दुरुस्त की कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों को आवाज उठानी पड़ी जिसका तुरन्त असर भी दिखाई दिया।
दरअसल मुख्य गाँव नैगवाँ के लोगों का नगला श्याम से अधिक जुड़ाव है। वहाँ के लोगों की मुसीबत का असर नैगवाँ में भी दिखा। नैगवाँ के मझला मुहल्ला में एक सीसी गली तोड़ने का काम यहाँ के निवासियों ने रुकबा दिया और ठेकेदार से साफ कह दिया कि जब तक नगला श्याम सहित महीनों पहले से खुदी गलियों की दशा नहीं सुधरेगी तब तक कोई गली नहीं खुदने देंगे। इस चेतावनी का तुरन्त असर हुआ और नगला श्याम जाने वाले सीसी मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया। नगला श्याम के निवासियों ने नैगवाँ के लोगों की सहृदयता पर कृतज्ञता व्यक्त की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button