उत्तर प्रदेश

मुख्य मार्ग न बनने से धरने पर बैठे रम्पुरा,समान के ग्रामीण

किशनी।क्षेत्र की समान ग्राम सभा के रम्पुरा के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की वादाखिलाफी से बेहद नाराज हैं।उन्होंने मुख्य मार्ग का निर्माण न होने पर बैनर टांगकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।उन्होंने सड़क न बनने तक धरने से न उठने की चेतावनी दी है।

गणपति की प्रतिमा स्थापित कर महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

किशनी विकास खण्ड के समान ग्राम सभा का रम्पुरा गांव विकास के मामले में उपेक्षित है।गांव की करहल मार्ग से 900 मीटर दूरी है।कई बार मांग करने के बावजूद रम्पुरा गांव तक मुख्य सड़क न बन सकी जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।धरने के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रामीण कन्हैयालाल शाक्य ने बताया कि सड़क न होने से गांव में एम्बुलेंस नहीं आ पाती है।किसी मरीज को चारपाई पर लादकर एक किलोमीटर दूरी तक ले जाना पड़ता है।बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों को परेशानी होती है जिससे बच्चे दो माह तक स्कूल जाने से वंचित रहते हैं।इस बरसात में दो माह तक सड़क जलमग्न रही।सड़क न होने से गांव के युवक युवतियों से विवाह करने में लोग कतराते हैं।ग्रामीण उपेंद्र शाक्य ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने एक सप्ताह तक धरना प्रदर्शन कर सड़क बनवाने की मांग की थी।बाद में स्थानीय भाजपा नेता उन्हें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलाने लखनऊ ले गए थे।जहां उन्होंने तीन माह में सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया था पर कोई कार्य नहीं हुआ।सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने दो माह में सड़क बनवाने की बात कही थी पर नतीजा सिफर रहा।उनकी मांग पर ग्राम प्रधान उमेश शर्मा ने गांव के अंदर ज्यादातर गलियों का निर्माण करवा दिया है।अब वह किसी जनप्रतिनिधि की बात नहीं मानेंगे और सड़क बनने तक धरने पर बैठेंगे।कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के धरनास्थल पर आकर आश्वासन देने पर ही ग्रामीण उठेंगे।ग्रामीणों ने गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर बैनर टांगकर प्रदर्शन किया।धरने पर ब्रजमोहन शाक्य,प्रताप सिंह,बालेश्वर दयाल,रामचन्द्र शाक्य,सत्यराम शाक्य,महावीर शाक्य,मुकेश शाक्य,जगदीश शाक्य,ओमकार शाक्य,सुशीला देवी,रिंकी देवी,संध्या शाक्य,पिंकी शाक्य,रमला देवी,नारायण देवी,नेम सिंह,अमर सिंह,रामसेवक शाक्य,अमर पाल शाक्य सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button