main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

शेरपुर लवल में चकबंदी ना कराने जाने को लेकर लामबंद हुये ग्रामीण,जमकर काटा हगांमा

लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील के शेरपुर लवल गांव में बीते पांच वर्षो से चकबंदी ना किये जाने को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी से लेकर तहसील दिवसो में तमाम शिकायते कर चुके है,लेकिन ग्रामीणो के विरोध के बाद भी अधिकारी चकबंदी कराये जाने पर अड़े हुये है,सोमवार को उपसंचालक चकबंदी मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम गांव पहुंची,जहां टीम कई घंटे तक ग्रामीणो संग मोहनलालगंज एसडीएम सहित तहसील व चकबंदी अधिकारियों का पंचायत भवन मेंघ् इन्तजार करती रही लेकिन काफी देर तक एसडीएम सहित कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणोघ् ने चकबंदी लेखपाल को पंचायत भवन में बंधक बनाकर हगांमाघ् शुरू कर दिया,सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहा पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराया तब जाकर वो शांत हुये ओर बंधक बनाये गये चकबंदी लेखपाल को छोड़ा,वही हगांमें की भनक लगते ही मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव,चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी विक्रमादित्य वर्मा,चकबंदी उपसंचालक श्री प्रकाश राय कई अधिकारियो संग मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणो के साथ चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर सहमति बनाने के लिये बैठक की,तो सभी ग्रामीणो ने विरोध करते हुये एक स्वर में चकबंदी ना कराये जाने की बात कही,जिसके बाद एसडीएम ने ग्रामीणो को चकबंदी ना कराये जाने का आश्वासन दिया।एसडीएम किशुंक श्रीवास्तव ने बताया बीते कई सालो से ग्रामीण चकबंदी का विरोध कर रहे जिसके क्रम में ग्रामीणो के साथ बैठक कर उनका मत जानने के लिये हस्ताक्षर कराये गये ,जिसमें 272लोगो ने चकबंदी ना कराये जाने के पक्ष व मात्र चार लोग चकबंदी कराये जाने के पक्ष में हस्ताक्षर किये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button