प्रमुख ख़बरें

कई वर्षों से बिजली की किल्लत उठा रहे ग्रामवासी

विचार सूचक,

फतेहपुर जनपद ,बिंदकी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा खुरमाबाद में बिजली की एलटी लाइन ध्वस्त विद्युत विभाग नींद में, अभी सूचना मिलते हुए विगत 2 वर्षों से ग्राम वासी कंप्लेंन करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत खुरमाबाद ग्राम में विगत 5 वर्ष हो गए विद्युत पोल लगे हुए जब विद्युत पोल में ना तो लाइट आई हुई है और ना ही ट्रांसफॉर्म बदला गया है.विगत दो वर्षों से विद्युत पोल टूटा पड़ा हुआ है,कई बार ग्रामवासी कंप्लेंन कर चुके हैं, कि यह विद्युत पोल ठीक कर विद्युत केबल को सही से लगा दिया जाए, लेकिन ना तो विद्युत विभाग के कर्मचारी ग्राम वासियों की बात सुनते हैं, ना ही इस एलटी लाइन को सही करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि विद्युत पोल टूट जाने के कारण केबल ज्यों का त्यों जमीन में पड़ा हुआ है ना तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी यहां पर आते है, और ना ही इसे ठीक करने का प्रयास किया जाता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button