अपराध
लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन !
किशन – गुरुवार को तहसील में ग्राम सभा कैथपुर के ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर बताया कि उनके गांव में सार्वजनिक स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगता है जिसकी कई बार पैमाईश कराई जा चुकी है लेकिन लेखपाल संतुष्ट नहीं होते हैं।उन्होंने लेखपाल स्वदेश कुमार पर गांव में अपना दबदबा कायम रखने तथा परेशान करने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन करने वालों में बाबूराम सविता,पुष्पा देवी,उमेश चंद्र,शकील खान,दसरथ,रुकुम सिंह,विमल कुमार,बबलू,रामकुमार,मनोज कुमार संदीप आदि शामिल रहे।इस बारे में लेखपाल स्वदेश कुमार का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं मैं नियम से हटकर कोई कार्य नही करता।गांव के लोग अपने मन मुताबिक पैमाइश की बात कहते है।