उत्तर प्रदेशकन्नौजबडी खबरेंराज्य
ग्राम प्रधान बुढौली ने पुलिया निर्माण में अवरोध डालने पर मंत्री से की शिकायत

किशनी।सरकारी चकरोड पर पुलिया के निर्माण में बाधक बने नामजदों के खिलाफ ग्रामप्रधान ने तहसीलदार,एसडीएम तथा पयर्टन मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है।
बुढ़ौली ग्राम सभा की प्रधान अमृता सेंगर ने तहसीलदार को पत्र लिखा है कि उनके गांव सरकारी चकरोड पर पलिया का निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि उक्त पुलिया निर्माण में अरूणकुमार पुत्र बीरेन्द्र,उदयप्रताप पुत्र अरूणकुमार तथा अन्य कई लोग निर्माण कार्य कर रहे लेवर तथा मिस्त्री के साथ मारपीट कर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते और अपना खेत बताते हैं। उन्होंने लेखपाल की रिपोर्ट भी प्रेषित की है जिसमें पूर्व में गठित टीम द्वारा चिन्हित चकरोड पर ही पुरानी पुलिया जो छतिग्रस्त हो गई थी पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अवरोध पहुंचाने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।