uncategrized

विक्रान्त पटेल और पवन पटेल बने तहसील सचिव !

किशनी – भारतीय किसान यूनियन (किसान) की पंचायत के दौरान जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने विक्रम कटियार को जिला संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर कहा कि आज से वह समूचे जनपद में संगठन के विस्तार का कार्य करेंगे। जबकि विक्रान्त पटेल तथा पवन पटेल को तहसील सचिव के पद की जिम्मेदारी दी। दोनों पदाधिकारी तहसील तथा इस मौके पर लाॅक बेबर के गांवों से लोगों को यूनियन के साथ जोडेंगे। इस मौके पर यूनियन के जिला महामंत्री अतुल पाठक,राघवेन्द्र चौहान,डा0 अभिषेक सिंह,रामदीन प्रजापति,शिलास कटियार,अनिल पालीवाल,अविनाश कटियार,दिनेश,सुनील,रामाधार कठेरिया,साहब सिंह,उमेश चन्द्र पाण्डेय,महेश पाण्डेय,देवेन्द्र कटियार सहित एक सैकडा किसान मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button