main slideउत्तर प्रदेश

विक्रमशिला फाउंडेशन इंडिया ने स्कूली बच्चों को बांटी पाठन सामिग्री दुम्हार,महोली व पृथ्वीपुर विद्यालय में वितरित की सामिग्री

किशनी।शुक्रवार को विक्रमशिला फाउंडेशन इंडिया के संकिसा से आये सदस्यों ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों को पाठन सामिग्री वितरित की।विक्रमशिला फाउंडेशन इंडिया संकिसा से आये कॉर्डिनेटर योगजीत शाक्य ने बच्चों को कॉपी,किताबें व पेंसिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय महोली,प्राथमिक विद्यालय दुम्हार,एचएलआरडी एकेडमी पृथ्वीपुर,बसैत में सभी बच्चों को पाठन सामिग्री मिली तो उनके चेहरे खिल उठे।विक्रमशिला फाउंडेशन इंडिया की समाज सेवा परियोजना के अंतर्गत जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बौध्द भिक्षुओं ने विद्यालय के बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की।विद्यालय के बच्चों ने भिक्षु संघ का अभिवादन किया।

बौद्ध विकास समिति के सदस्य राजीव शाक्य ने बताया कि रविवार को फाउंडेशन के बैनर तले खड़ेपुर में बौद्ध विकास समिति पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।इस कार्यक्रम के बाद नगला दिनू में स्थित बुद्धिस्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ट्रस्ट के शाक्यमुनि बुद्ध विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा वंदना की गयी।इस अवसर पर राकेश चंद्र शाक्य,राजीव शाक्य,भूप सिंह शाक्य,लवकुश शाक्य,गुरदयाल शाक्य,लाल सिंह शाक्य,होरी लाल शाक्य,दयाराम शाक्य,हरिशंकर शाक्य,हाकिम सिंह शाक्य,सुरेंद्र शाक्य,सनी शाक्य,शीलकांत शाक्य,हरीराम शाक्य,नरेंद्र शाक्य,राहुल प्रताप सिंह शाक्य,गौतम शाक्य,स्वामी दयाल शाक्य,सुखवीर शाक्य सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button