लखनऊ

विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो गए !

आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है। बता दें प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार कल यानी 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो गए हैं। ऐसे में प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है।

अपराधियों और माफियाओं का हुआ खात्मा

गौरतलब है कि प्रशांत कुमार 1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रशांत कुमार के पिता का नाम ललन प्रसाद है। बिहार के सीवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार के कार्यकाल में यूपी में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है। यहीं नहीं उन्हें यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ कहा जाता है। आईपीएस प्रशांत कुमार की पत्नी डिंपल वर्मा भी आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान समय में डिंपल वर्मा यूपी रेरा में सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं। इस सूचना पर तत्कालीन एडीजी जोन प्रशांत कुमार व तत्कालीन एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी द्वारा दिल्ली पुलिस की टीम के साथ उच्च कोटि का समन्वय स्थापित किया गया। 19 जुलाई 2017 जब मेरठ जनपद में कांवड़ मेला हो रहा था तब एक एनकाउंटर के बाद डॉ. श्रीकांत गौड़ को बरामद किया गया। यही नहीं, फिरौती मांगने वाले 4 किडनैपर्स को भी अरेस्ट किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button