विद्युत सचल दल ने विभिन्न जगह की छापेमारी, बिजली विभाग की छापेमारी के बाद ग्रामीणों में मचा हड़कंप
बिछवा,दिसंबर माह के अंत में विद्युत सचल दल की टीम ने विछवा क्षेत्र के क कई जगह छापे मार कार्यवाही की है। सचल दल प्रभारी अवर अभियंता श्याम किशोर बिंद ने कई आवासों के ऊपर चढ़कर विद्युत लाइनों को चेक किया साथ ही कई रेस्टोरेंट व दुकानों के कनेक्शन को भी चेक किया विभाग की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। साथ ही हाईवे के कनेक्शन से जुड़ी हुई लाइट का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
विभिन्न जगह सड़क दुर्घटना में घायल हुए 2 लोगों की मौत, पुलिस ने शवो को भिजवाया,पोस्टमार्टम हाउस मामले में रिपोर्ट दर्ज
शुक्रवार को शाम 4:00 बजे के लगभग विद्युत सचल दल के कर्मचारियों ने 1 दर्जन से अधिक आवासों के ऊपर चढ़कर विद्युत लाइनों को चेक किया साथ ही मीटर के साथ ही अन्य दुकानों में लगे हुए विद्युत कनेक्शनों को भी चेक किया साथ ही एक जगह बाईपास केवल मिलने की सूचना पर उन्होंने ऊपर से चढ़कर उसको चेक कराया लेकिन वहां विद्युत तार जुड़े नहीं मिले साथियों ने नगला खगी में एक कनेक्शन की शिकायत पर पहुंचकर मामले की जानकारी की साथी जो बड़े बकायेदारों थे सूची के मिलान के अनुसार वहां भी चेक किया। साथ ही कई जगह विद्युत बकाया कटे हुए कनेक्शनों की क्रोश चैगिग भी कराई गई। मैं उनके पुलिस सचल दल प्रभारी ब्रजमोहन के साथ विभिन्न पुलिस कर्मचारी वर्ग विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनमैन आदि लोग मौजूद रहे। विजिलेंस की टीम की चेकिंग के बाद बड़े बकायेदारों के साथ बड़े स्टेटस टोरेंट होटल आदि मालिकों में हड़कंप मचा रहा।