शिकायती पत्र देने के लिए खड़ा पीड़ित परिवार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : डांस सीखने गई दलित किशोरियों से संचालक पर दो वर्षों तक बंधक बनाकर यौन शोषण करने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मकान एवं वाहन अपने नाम करवाने का आरोप लगाते हुए पीड़िताओं ने डांस एकेडमी संचालक पर कार्यवाही के लिए डीएम से गुहार लगाई है l
जलालपुर पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल, कट्टा कारतूस और बुलेट बाइक बरामद
मंगलवार को शहर के तुराब अली पूरवॉ निवासी महिला ने जिलाधिकारी सी इंदुमती को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में उसके पति की मृत्यु एवं 2022 में पुत्र की मृत्यु होने के पश्चात दोनों नातिनो के भविष्य के लिए सिविल लाइंस स्थित डांस एकेडमी में प्रवेश दिलवाया था l उन्होंने एकेडमी संचालक प्रशांत राज सिंह पुत्र मैदान सिंह पर बहू मालती के साथ विवाद कराने के बाद नातिनो को अकादमी में बंधक बनाकर यौन शोषण करने व अपने साथियों से जबरन दुष्कर्म कराने व उसका अश्लील वीडियो बनवाकर अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर उसके दोनों मकानो की रजिस्ट्री करवाने एवं कार व बाइक वाहनों को भी कब्जाने का आरोप लगाया l पीड़िताओं नए जिला अधिकारी को संचालक द्वारा बैंक में आने वाली उसकी पेंशन के हर माह पैसे वसूलने के साक्ष्य भी दिखाएं l डांस एकेडमी संचालक द्वारा मकान एवं वाहनों के हडपे पर जाने के बाद खुद के ठगे जाने से पीड़िताओं ने थाने जाकर सिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी l पीड़ितों की समस्याओ पर डीएम सी. इंदुमती ने जाँच कर कार्रवाही का आश्वासन दिया है l