राज्य
एसडीएम के खिलाफ महिला आयोग पहुंची पीड़िता !
जनपद बस्ती की एक महिला ने एसडीम भानपुर के खिलाफ पहुंची महिला आयोग महिला ने आरोप लगाते हुए या बताया कि जनपद बस्ती के एसडीम भानपुर आशुतोष तिवारी ने महिला के साथ ऑफिस में एप्लीकेशन ले जाने के दौरान जात सूतक शब्दों के साथ हाथ पकड़ कर ऑफिस से भगाया।
इस मामले में 13 दिन बीत जाने के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई तो महिला पहुंची एससी एसटी आयोग और महिला आयोग पीड़ित का कहना है कि स्थानीय प्रशासन 13 दिन भी जाने के बाद नहीं दिला पाई कोई न्याय तो मैं पहुंची लखनऊ पीड़ित ने बताया कि महिला आयोग द्वारा या शासन दिया गया है की एसडीएम के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई
पूरा मामला बस्ती जिले का भानपुर तहसील का ।