PM माणा को देंगे वाइब्रेंट विलेज का दर्जा

नई दिल्ली । चीन (Village status) अपने इलाकों में कृत्रिम गांव बसाकर दावे मजबूत करने में जुटा है। ऐसे कुछ गांव अरुणाचल प्रदेश की LAC के पार बसाए जाने के सैटेलाइट फोटो सामने आते रहे हैं।शुरुआती साल 100 गांवों को आदर्श गांव बनाया (Village status) जाएगा। संचार के सभी माध्यमों से भी जोड़ा जाएगा ताकि टूरिस्ट इन दुर्लभ गांवों में जाकर देश की सीमा की सैर कर सकें।
भारतीय सेना इन गांवों के बाशिंदों का विशेष ख्याल तो रखेगी ही। गांववासियों को भी ऐसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी फिर से गांव छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर न होना पड़े। गांवों में टूरिस्ट की आमद बढ़ाकर सीमा की निगरानी खुद ब खुद सुनिश्चित हो जाएगी। इसके अलावा LAC पर तैनात सैनिकों के लिए ये इलाके सुनसान-वीरान नहीं रहेंगे। चीन के साथ लगी विवादित सीमा के आसपास के ये गांव लद्दाख से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश तक फैले हैं।