main slideउत्तर प्रदेश
खेत में काम कर रही हो युवती को विषैले सर्प ने काटा !
क़ुरावली – क़ुरावली क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में खेत में काम करने गई युवती शिखा पुत्री अजय पाल को झाड़ियों में छिपे विषैले सांप ने काट लिया जिससे युवती की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।