main slideउत्तराखंड

सब्जी हो गई थाली से बाहर, दाम हो गए महंगे

शिवाकान्त पाठक

हरिद्वार। हरिद्वार में सब्ज्यिों के दाम करंट दे रहे हैं। दाम पूछते ही उन्हें 440 वोल्टेज का झटके लग जा रहे है। गरीबों का पेट भरने वाला आलू उनकी पहुंच से बाहर को गया है।
सब्जियों के भाव महंगे हो गए है। आमजन तो क्या रईसों को भी सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है। हालात यह हो गए ठेले पर सब्जी के भाव जानकर महिलाएं हाथ खींच लेती हैं। जो पहले एक से दो किलो सब्जी खरीदते थे, अब नाममात्र ही सब्जी खरीद रहे हैं। यह कहे तो ज्यादा बेहतर रहेगा कि केवल पाव में सब्जी खरीदकर थाली में सब्जी का एहसास कराया जा रहा है।
यह है हरिद्वार में सब्जियों के भाव
आलू 40 रुपये किलो
गोभी 60 रुपये किलो
टमाटर 50 रुपये किलो
लोकी 30 रुपये किलो
तोरई 20 रुपये किलो
बेगन 30 रुपये किलो
अदरक 80 रुपये किलो
प्याज 40 रुपये किलो
लहसुन 150 रुपये किलो अब सोचने वाली बात तो यह है कि इससे ज्यादा अच्छे दिनों की शुरुआत और क्या होगी !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button