वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रबंध संकाय के पाठयक्रमों को मिली ए आई सी टी ई की मान्यता प्राप्त हुई !
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान ए आई सी टी ई द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक instrumentation, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल, कंप्युटर एवं information टेक्नोलॉजी तथा एम टेक पाठ्यक्रमों के renewable एनर्जी के नये पाठयक्रम को manyta प्राप्त हुई इसी प्रकार प्रबंध संकाय में संचालित एम. बी ए बिज़नेस इकोनोमिक्स जिसमें दो विषय मार्केटिंग, finance, Human रिसोर्स , लॉजिस्टिक्स, इंटरनेशनल बिजनेस, quantitative Technique में डिग्री तथा एमबी ए finance और कंट्रोल, एम बी ए एच आर डी, एम बी ए एग्री बिज़नेस एवं एम बी ए पाठयक्रमों को भी ए आई सी टी ई से मान्यता मिल गई है l
मान्यता का लाभ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ संस्था को भी मिलेगा l मान्यता प्राप्त करने में अथक प्रयास इंजीनियरिंग संकाय से प्रो बी बी तिवारी के नेतृत्व में प्रो रजनीश भास्कर, श्री सत्यम उपाध्याय, श्री प्रशांत कुमार, श्री सौरभ बी कुमार एवं श्री अशोक यादव तथा प्रबंध संकाय में प्रो अजय द्विवेदी के नेतृत्व में डॉ आशुतोष कुमार सिंह, श्री सुशील कुमार, श्री नितिन चौहान ने प्रयास किया छात्रों में भी उत्साह की लहर है इस अवसर के उपलक्ष्य पर कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने बधाई दी और अन्य नियामक संस्था के भी रैंकिंग का प्रयास करने की प्रेरणा दिया इस उपलब्धि पर कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी श्री संजय राय परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह आदि भी उपस्थित थे l