Breaking News

VC को बनाया बंधक, गेट पर लगाए ताले, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा

इलाहाबाद. प्रवेश परीक्षा में धांंधली और आउट हुए पेपर को दोबारा कराए जाने को लेकर सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने वीसी के गेट पर ताला लगा दिया। वीसी ने बातचीत के लिए छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह सहित यूनियन के छात्रों को बुलाया है। यूनिवर्सिटी में हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले को शांत करने की कोशि‍श की जा रही है।
यूनिवर्सिटी में कई दिनों से चल रहे पेपरों के आउट होने पर छात्रों ने दोबारा एग्‍जाम कराए जाने की मांग की, लेकिन वीसी ने छात्रों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया। इससे गुस्‍साए छात्रों ने उनको उन्‍हें के कमरे में बंद कर दिया।