केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर वरूण गांधी का तंज…..

पीलीभीत । पीलीभीत (Namami Gange) के भाजपा सांसद वरूण गांधी ने इस बार केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange) पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर अब तक 11 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। फिर भी गंगा प्रदूषित क्यों है वह सरकार की तमाम नीतियों पर समय-समय पर सवालिया निशान खड़े करते रहे हैं।
बीते दिनों सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त हो जाने का वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।11 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी नदी में प्रदूषण क्यों है? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों हो रही है? इसकी जवाबदेही किसकी है? बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें नदी किनारे मृत अवस्था में पड़ी मछलियां साफ नजर आ रही हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सरकार की किसी योजना के खिलाफ हमला बोला हो। इससे पहले भी तमाम योजनाओं में लापरवाही पर वरुण गांधी ट्वीट कर चुके हैं। सांसद वरुण गांधी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं ‘मां’ है। करोड़ों देशवासियों के जीवन धर्म और अस्तित्व का आधार गंगा मां है। इसलिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ का बजट बनाया गया।