विभिन्न धर्मगुरुओं और समाजसेवियो ने 1000 पौधे बांटकर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
लखनऊ:अदब के शहर लखनऊ में विभिन्न धर्मगुरुओं और समाजसेवियो ने 1000 पौधे बांटकर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता के सन्देश के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर हजारों पेड़ बांटे गए। पर्यावरण जागरूकता के इस कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के साथ ही शहर की कई गणमान्य हस्तियों का समावेश रहा।
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी – अखिलेश यादव
पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी अतिथियों और मौजूद सभी जनता को पौधा भी प्रदान किया गया।पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी, अध्यक्ष पंडित हरीओम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान शाकिर हाशमी, महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, संजय गुप्ता,महेश दीक्षित तथा परवेज़ अख़्तर ने कार्यकर्म में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। गया।सभी धर्म गुरुओं ने तथा मौजूद मंत्री गणों ने व संगठन के लोगों ने पर्यवारण को सुरक्षित रखने हेतु एक दूसरे को शपथ दिलाई व प्रण किया कि पौधों को लगाकर उनके बड़े होने तक उनकी रक्षा की जाएगी।तथा बेवजह पेड़ों को कटने से भी बचाया जाएगा।इस अवसर पर संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने अपने वक्तत्व में कहा पेड़ों को लगाने का और उनकी रक्षा करने का काम हमारे संघठन द्वारा निरन्तर चलता रहेगा।