main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यवाराणसी

Varanasi : बिजली चोरी रोकने की कवायद, जाने पूरी खबर…..

वाराणसी। Varanasi : बिजली चोरी रोकने की कवायद, जाने पूरी खबर….. वाराणसी में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग ने तारों को बदलने का निर्णय लिया है। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस काम के पहले चरण की शुरुआत जून से होगी। जिन इलाकों में लाइन लास है, वहां पहले काम शुरू होगा। इसके लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाए जाएंगे।

वाराणसी में 500 करोड़ से बदले जाएंगे तार

जिन फीडरों पर अधिक लाइन लास है, वहां पहले तार लगाए जाएंगे। ऐसे फीडर जहां से कटिया कनेक्शन के मामले अधिक आते हैं, वहां लाइन लास कम किया जाएगा। आर्मड केबल और एबीसी लगाने के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले मछोदरी, चौक दालमंडी फीडर से जुड़े इलाकों के तार बदले जाएंगे।

Varanasi : कटिया कनेक्शन वाले इलाकों में शुरू होगा काम

आम तौर पर इस गर्मी में तिगुनी बिजली खपत हो रही है। इससे ट्रांसफार्मर जलने, डीओ उड़ने की घटना बढ़ गई है। मुख्य अभियंता तकनीकी एके श्रीवास्तव ने कहा कि लाइन लास कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है।

Panipat : आठ साल के बच्चे समेत तीन जिंदा जले, जाने पूरी खबर…..

आर्मड केबल (प्लास्टिक, रबर और मेटल के कई परत से घिरा) में एक केबल होता है। एबीसी ( एरियल बंच कंडक्टर) में चार केबल होते हैं। आर्मड और एबीसी केबल लगने से कटिया मारी रुकेगी। बिजली चोरी करने वाले मीटर को बाईपास नहीं कर सकेंगे। इससे केबल तार से छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती है।

पांच पर केस, 220 बकाएदारों का कटा कनेक्शन

बिजली चोरी और लाइन लास कम करने के लिए बिजली विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को मीटर जांची गई। इस दौरान बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल के अनुसार इस अभियान में 220 बकाएदारों का कनेक्शन काटकर 13 लाख रुपये की वसूली की गई। इस दौरान चोरी करने के मामले में पांच के खिलाफ बिजली थाना भेलूपुर में केस दर्ज कराया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button