राज्य

वंदे भारत ट्रेनें( trains s) देशभर में कई शहरों के बीच शुरू

जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात जल्द मिल सकती है. राजस्थानवासियों का वंदे भारत का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जयपुर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन ( trains s) को चलाया जाएगा. जयपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए चलेगी. 31 मार्च से लेकर अप्रेल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन का उद्घाटन संभवत पीएम नरेन्द्र मोदी खुद करेंगे. ट्रेन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देशभर में कई शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत वंदे भारत नहीं आई है. पिछले काफी समय से इस पर काम चल रहा है. रविवार को जयपुर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस इंतजार को खत्म करते हुए वंदे भारत की तारीख से पर्दा उठा दिया है. वैष्णव ने बताया कि 31 मार्च से लेकर अप्रेल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत शुरू हो जाएगी.

जयपुर जंक्शन वंदे भारत के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है
जयपुर से वंदे भारत में होने वाली देरी के पीछे तकनीकी वजह बताई जा रही है. दरअसल जयपुर से दिल्ली के बीच डबल डेकर चलती है. वह दो फ्लोर की ट्रेन है. इसकी वजह से विद्युत लाइनों को ऊंचाई पर रखा गया है. इसी लाइन की दूरी कम करने का उपाय किया गया है. अब निरीक्षण में जयपुर जंक्शन वंदे भारत के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है. लिहाजा जल्द ही जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत शुरू होने जा रही है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे को 5 वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही है. उनका रूट तय होना अभी बाकी है.

वंदे भारत जयपुर से दिल्ली दो से तीन घंटे में पहुंचा देगी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को यहां जयपुर जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए आए थे. वो ट्रेन के जरिए ही जयपुर जंक्शन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की जल्द लॉचिंग की बड़ी घोषणा कर दी. जयपुर में खातीपुरा रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है. अश्विनी वैष्णव इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने एक बार फिर जयपुर आ सकते हैं. रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन और वंदे भारत को लगभग साथ ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल जयपुरवासियों को वंदेभारत का बेसब्री से इंतजार है. वंदे भारत जयपुर से दिल्ली दो से तीन घंटे में पहुंचा देगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button