उत्तर प्रदेश
वन मिश्रा (कटावां) कांग्रेस उपाध्यक्ष बने के युवा कांग्रेस के प्रभारी

सुल्तानपुर -: कांग्रेस पार्टी खोई हुई जमीन को पुनः पाने के लिए एडी़-चोटी का जोर लगा रही है, कमजोर व निरंकुश कार्यकर्ताओं में जान डालने के लिए उन्हें उनका बल याद दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ व जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा कटावां को युवा फ्रंटल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्हें संगठन को मजबूत और सक्रिय करने के साथ आमजन के लिए सरकार विरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने के साथ जनहित में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पवन मिश्रा ने कहाकि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है। उसके लिए मैं पूरे मनोयोग से काम करने की कोशिश करूगा और पार्टी की रीति-निती जन-जन तक पहुंचाने में रात-दिन एक कर दूंगा।