main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Vaishno Devi : वैष्णो देवी यात्रा के बैटरी मार्ग के समीप वन क्षेत्र में लगी आग….. जाने पूरी खबर?

कटड़ा। Vaishno Devi : वैष्णो देवी यात्रा के बैटरी मार्ग के समीप वन क्षेत्र में लगी आग….. जाने पूरी खबर? विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थली मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर बैटरी कार मार्ग के देवी द्वार क्षेत्र के समीप वन क्षेत्र में एकाएक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन दल भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Vaishno Devi : जबकि आग से निकलने धुएं के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा

वीरवार सुबह करीब 11ः 30 बजे मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग पर देवी द्वार क्षेत्र के समीप पहाडि़यों से एकाएक धुआं निकलता हुआ दिखा। हालांकि इस आगजनी की घटना को लेकर मां वैष्णो देवी यात्रा पर फिलहाल कोई असर नहीं है जबकि आग से निकलने धुएं के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। आग सड़क मार्ग जहां कई अन्य जगह पर न फैले जिसको लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस विभाग आदि के अधिकारी व जवान आग को बुझाने में जुट गए।

Supreme court : तमिलनाडु के वनियार समुदाय को नहीं मिलेगा विशेष आरक्षण……..

हालांकि जानकारों का मानना है कि या तो आग लगने की घटना किसी व्यक्ति द्वारा सिगरेट बीड़ी आदि फेंकने से हो सकती है या फिर लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण भी पहाड़ों पर आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इस आगजनी की घटना ने करीब 200 से 300 मीटर वन क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि अधिकारियों के साथ ही जवान आग को बुझाने को लेकर पूरी तरह से जुट गए हैं।

LCH : 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों की खरीद को मंजूरी… जाने पूरी खबर

परंतु लगातार चल रही तेज हवाएं कठिनाइयां पैदा की लेकिन तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। फिलहाल इस आगजनी की घटनाओं के बावजूद मां वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुचारू है। श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ निरंतर मा वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button