Breaking News
  (69 हजार शिक्षकों )
  (69 हजार शिक्षकों )

69 हजार शिक्षकों की वैकेंसी  (69 हजार शिक्षकों )

पटना. बिहार में शिक्षक की नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 69 हज़ार 692 शिक्षकों  (69 हजार शिक्षकों ) के पद सृजन को बिहार सरकार की कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसके तहत कक्षा 6 से 8 तक के लिए 31982 कक्षा 11 से 12 तक के लिए 18830 और कक्षा 9 से 10 के लिए 18880 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होगी. द्वितीय चरण के तहत बीपीएससी शिक्षकों की नियुक्ति करेगा.

बिहार में विकास मित्रों का मानदेय बढ़ा दिया गया है. विकास मित्रों का मानदेय अब 13,700 से बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है, इसमें हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी. बिहार में फिलहाल 9825 विकास मित्र हैं . इसके अलावा महादलित टोला में पढ़ने वाले शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज का मानदेय 22000 कर दिया गया है इसमें हर साल 1 जुलाई से 5% की बढ़ोतरी होगी. बिहार पुलिस में अनुबंध पर काम करने वाले सैप बल के सभी कर्मियों के मासिक मानदेय में 15% की बढ़ोतरी की गई है. सैप जवानों का मानदेय अब 17250 से बढ़कर 19 हज़ार 800 कर दिया गया है, जबकि जूनियर कमीशन्ड अफसरों का मानदेय 20 हज़ार 700 से बढ़कर 23 हज़ार 800 रुपए कर दिया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से 6 साल के बच्चों को अब सुधा का दूध उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्रिमंडल ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए न्यायालय में शपथ पत्र यानी एफिडेविट अब हिंदी में भी दायर करने पर सहमति जाता दी है. बीपीएससी द्वारा प्रधानाध्यापकों के लिए की जाने वाली नियुक्ति में अनुभव 10 साल से घटकर 8 साल कर दिया गया है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के बारे में शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा.