Uttrakhand : 678 शिक्षकों के transfer पर हटी रोक
प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से बीते जनवरी माह में रोके गए 678 शिक्षकों के स्थानांतरण(transfer) पर अब तुरंत अमल किया जाएगा। चम्पावत को छोड़कर शेष सभी जिलों में मुख्य सचिव समिति के आदेश पर हुए स्थानांतरण पर लगी रोक शासन ने गुरुवार को हटा दी।
शिक्षा अपर सचिव दीप्ति सिंह ने इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक को आदेश जारी किया है। स्थानांतरण अधिनियम के नियम-27 के अंतर्गत मुख्य सचिव समिति ने 678 शिक्षकों के स्थानांतरण किए थे।
अब नहीं चल सकेंगे E-rickshaw !
इनमें प्राथमिक के 405 और माध्यमिक के 273 शिक्षक शामिल हैं। नियम-27 के तहत सिर्फ अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण आवेदनों पर मुख्य सचिव समिति विचार करती है। समिति की 28 दिसंबर, 2021 को बैठक हुई थी।
बैठक में आवेदनों पर विचार के बाद 678 स्थानांतरण को स्वीकृति दी गई। इनमें गंभीर बीमारी, पारस्परिक आधार, कोरोना से मृत्यु से संबंधित प्रकरणों में शिक्षकों को राहत दी गई।
सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी तो किए, लेकिन इसके तुरंत बाद पांचवीं विधानसभा के चुनाव की आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानांतरण के क्रियान्वयन पर सरकार ने रोक लगा दी थी। यह रोक अब तक जारी थी।
अब सरकार ने रोक हटा दी, लेकिन चम्पावत जिले में उपचुनाव के चलते इसका क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। वहां चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही स्थानांतरण हो सकेंगे।
यूटीयू का छठा दीक्षा समारोह आज-
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) का शुक्रवार को छठा दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें अलग-अलग कोर्स व सत्र के सौ विद्यार्थियों को डिग्रियां और 66 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम में कुलाधिपति राज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने गुरुवार को विवि परिसर में पत्रकारों को बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीक्षा समारोह में पिछले पांच वर्षों (वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक) के 38,791 स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं, 66 गोल्ड मेडलिस्ट एवं वर्ष 2017 से 31 मार्च 2022 तक के 308 पीएचडी धारक शामिल होंगे। कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल को भी आमंत्रित किया गया है।