उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के विशेष प्रबंध
लखनऊ । दीपावली (special arrangement) के कुछ दिन बाद से ही पूर्वांचल और भोजपुरी समाज के विशेष पर्व छठ की शुरूआत हो जाती है। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही बसों के संचालन के लिए रुट-प्लान तय करने को कहा। लखनऊ से पूर्वांचल के जनपदों के लिए सीधी बस सेवा बृहस्पतिवार (special arrangement) से शुरू की गई है।
चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग बस स्टेशन और अवध चौराहे से नॉनस्टॉप बस सेवाएं सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे उपलब्ध रहेंगी। लखनऊ से पूर्वांचल के क्षेत्रों के लिए 80 साधारण बसें और 20 एसी बसें लगाई गई है जो 31 अक्तूबर तक चलाई जाएंगी। दूसरे दिन खरना, अगले दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत समाप्त किया जाता है। इस वर्ष छठ महापर्व की शुरूआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय से हो रही है। वही एसी बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।