उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद चित्रकूट के द्वारा निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये -श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी

आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मंडल के समस्त कार्रदाई संस्थाओं के अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि cmis पोर्टल पर दर्ज परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाते हुए, उन्हें लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये अन्यथा संबंधित कार्य दाई संस्थाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं तथा सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन सेतुओं के कार्यों के समीक्षा की।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण की जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता चित्रकूट एवं बांदा को कार्यों में धीमी प्रगति पाए जाने पर कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग हमीरपुर एवं महोबा में कार्य संतोषजनक पाया गयाl पैक्स पैड संस्था के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाई जाने पर संबंधित अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद चित्रकूट के द्वारा निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड बांदा के एoईo द्वारा पोर्टल पर सही सूचना नहीं भरने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने एवं अधिशासी अभियंता का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता को पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने पर चेतावनी जारी करने तथा अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय महोबा को कार्य मे लापरवाही करने एवं प्रगति धीमी पाए जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/1260061932020367
उन्होंने जल निगम ग्रामीण के मंडल के सभी अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिए की 30 सितंबर तक निर्धारित ग्रामों में जलापूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त मंडलीय कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों, जिनके विभाग का कार्य संचालित हो रहा है आवश्यक रूप से उनके मंडलीय अधिकारी पूर्ण कार्य की प्रगति रिपोर्ट सहित स्वयं प्रतिभाग करें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री यशवंत सिंह सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं तथा लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।