main slideव्यापार

उत्तर प्रदेश के वित्त ने एचडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन डेस्क का किया शुभारम्भ ..

लखनऊ: 24 अगस्त, 2022 – उत्तर-  प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विभूति खंड गोमती नगर में आयोजित एक समारोह में  एचडीएफसी बैंक के 75 गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ किया। वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने जरूरतमंदों को किफायती ब्याज दर पर सोने के बदले ऋण की सुविधा प्रदान करने हेतु एचडीएफसी बैंक के अधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी जितनी भी आर्थिक गतिविधियाँ हैं उनको मजबूती प्रदान करने में बैंक एक बहुत बड़ा सशक्त माध्यम हैं।

एचडीएफसी बैंक द्वारा गोल्ड लोन देने के लिए 75 डेस्कों का शुभारम्भ एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि महाजन, सर्राफ  लोगों का सोना गिरवी रखकर उस पर बहुत मोटा ब्याज लेते हैं। बैंको के माध्यम से गोल्ड लोन योजना के माध्यम से ब्याज कम देना पड़ेगा और बैंक में सोना सुरक्षित भी रहता है।

श्री खन्ना ने कहा कि गोल्ड लोन आवेदकों में वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों श्रेणियों से लेकर विभिन्न वर्ग शामिल हैं। न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ छोटी अवधि के लिए त्वरित ऋण तलाशने वाले लोगों को इस सुविधा से काफी अधिक लाभ होगा। यह योजना लोगों को न्यूनतम दस्तावेज और शुल्क से पारदर्शिता के साथ अपनी निस्प्रयोज्य सोने का अधिकतम लाभ उठाने का अवसर देती है

। श्री अखिलेश कुमार रॉय, शाखा बैंकिंग प्रमुख-उत्तर प्रदेश, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “हम राज्य में गोल्ड लोन की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य में अपने गोल्ड लोन डेस्क नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। हम ग्राहकों को असंगठित साहूकारों और उनके प्यादा दलालों से हटते हुए देख रहे हैं। साहूकार और दलाल जरूरतमंदों से काफी उच्च ब्याज दर भी वसूलते हैं। गोल्ड लोन डेस्क का हमारा नेटवर्क आम जनता को उनकी वित्तीय जरूरतों / अत्यावश्यकताओं को पूरा करने के लिए निष्क्रिय सोने के खिलाफ ऋण लेने में मदद करेगा।

एचडीएफसी के 75 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ, राज्य में 253 बैंक शाखाएं अब ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान कर सकेंगी।बैंक राज्य में अपनी सभी शाखाओं को चालू वित्तीय वर्ष में गोल्ड लोन को संसाधित करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है।  इस मौके पर श्री अनिल खुगशाल, क्षेत्रीय ग्रामीण प्रधान; और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button