US का ब्लैकहॉक चॉपर ट्रेनिंग के दौरान क्रैश

काबुल । पिछले (crash during) साल 15 अगस्त को अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ते वक्त करोड़ों रुपए के हथियार और हेलिकॉप्टर भी वहां छोड़ दिए थे। शनिवार को इनमें से ही एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर (crash during) क्रैश हो गया। अफगानिस्तान में छूटे सैनिक साजो सामान में 5.99 लाख से ज्यादा खालिस हथियार, 76 हजार से ज्यादा सैन्य वाहन और 208 सैन्य विमान शामिल हैं।
तालिबान के कुछ आतंकी इस पर सवार थे और यह ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स मामले की जांच कर रहे हैं। तालिबान के पास कई अमेरिकी हेलिकॉप्टर हैं, हालांकि इनमें से कितने ऑपरेशन हैं। इसकी जानकारी नहीं है।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से पहुंचे सात नए हेलिकॉप्टरों के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर की कीमत 150 से लेकर 270 करोड़ रुपए तक हो सकती है। हालांकि, तालिबान के पास इनकी ऑपरेशनल कैपेसिटी कितनी है, इसकी जानकारी नहीं है। फोर्ब्स के आकलन के मुताबिक अमेरिका अफगानिस्तान में 8,84,311 आधुनिक सैन्य उपकरण छोड़ आया है।
इनमें M16 रायफल, M4 कार्बाइन, 82 mm मोर्टार लॉन्चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ humvee जैसे सैन्य वाहन, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, A29 लड़ाकू विमान, नाइट विजन, कम्युनिकेशन और सर्विलांस में इस्तेमाल होने वाले उपकरण शामिल हैं। तालिबान के खिलाफ war on terror छेड़ने वाले अमेरिका ने 2003 के बाद से अफगान सेना और पुलिस को हथियार और ट्रेनिंग पर 83 अरब डॉलर, यानी 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए।