उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार

UPSC 2015: टीना डाबी ने किया टॉप, फाइनल रिजल्ट अनाउंस

लखनऊ.संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा एग्‍जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। टीना डाबी ने देश में पहला और अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, यूपी के वाराणसी की अर्तिका शुक्‍ला चौथे स्‍थान पर हैंं। 1078 में 499 जनरल कैंडीडेट्स पास…
– संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी साल 2015 के रिजल्ट में 1078 पास कैंडीडेट्स में 499 जनरल कैंडीडेट्स पास हुए।
– बाकी 314 ओबीसी, 176 एससी और 89 एसटी कैंडीडेट्स अपनी जगह बनाने में सफल हो पाए हैं।
– इसमें आईएएस बनने वाले 180, विदेश सेवा के 45, आईपीएस के 150, सेंट्र सेवा ग्रुप ए के 728 और ग्रुप बी के 61 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं।
– इसमें जनरल कैटैगरी से सर्वाधिक 91 आईएएस, 25 आईएफएस, 77 आईपीएस, 372 केंद्रीय सेवा के ग्रुप ए और 20 ग्रुप बी के अधिकारी शामिल हैं।
ये है टॉप 20 लिस्ट
1. टीना डाबी
2. अतहर आमिर उल शफी खान
3. जसमीत सिंह संधू
4. अर्तिका शुक्ला
5. शंशाक त्रिपाठी
6. आशीष तिवारी
7. शरण्या अरी
8. योगेश विजय कुंभेजकर
9. कर्ण सत्यार्थी
10. अनुपम शुक्ला
11. अनुराग चंद्र शर्मा
12. आशीष
13. सिद्धार्थ जैन
14. कृति सी
15. प्रताप सिंह
16. श्रीकृष्णाथ बी पंचाल
17. अमित पाल
18 अंशुल गुप्ता
19. श्वेता अग्रवाल
20. विपिन गर्ग
यूपी के इन कैंडीडेट्स ने किया क्‍वालिफाई
वाराणसी की अर्तिका शुक्‍ला चौथे स्‍थान पर।
वाराणसी की प्र‍िति कुमारी।
– लखनऊ के सिद्धार्थ ने 522वीं रैंक और राहुल रतनम पांडेय ने 590वीं रैंक हासिल की है।
– मेरठ के अभिनव गोयल ने 36वीं रैंक, जबकि यहीं के ही अखिल गोयल ने 251वीं रैंक हासिल की है।
क्‍या कहते हैंं परिजन
– अभिनव गोयल शहर के डॉ. संजय गोयल के बेटे हैं। उन्‍होंने बताया कि इस समय अभिनव नागपुर में आईआरएस की ट्रेनिंग कर रहा है।
– उन्होंने फोन पर ही बेटे को बधाई दी।
– 251 रैंक हासिल करने वाले अखिल गोयल के पिता माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्टेनो हैं। अखिल ने बताया कि यह उसका दूसरा प्रयास था।
– इसे क्लीयर करने के लिए उसने अपनी जॉब भी छोड़ दी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button