main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

कोरोना संकट के बाद पटरी पर लौट रही यूपी की अर्थव्यवस्था: सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब मजबूती की ओर लौट रही है। उत्तर प्रदेश में अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का जो सिलसिला जुलाई में शुरू हुआ था वह अक्टूबर में भी जारी है। त्योहारों पर बाजार के गुलजार होने का असर भी सरकारी खजाने पर दिखा है। वित्त विभाग की ताजा रिपोर्ट साफ संदेश दे रही है कि अर्थव्यवस्था अब तेजी से पटरी पर लौट रही है। अक्टूबर माह में यूपी सरकार को 10672.79 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के अक्टूबर माह से 1828.44 करोड़ रुपये (20.6 प्रतिशत) अधिक है। बुधवार को यह जानकारी वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2020 में जीएसटी के मद में 3795.44 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वैट के अंतर्गत अक्टूबर में 1802.83 करोड़ रुपये मिले। आबकारी के मद में 2403.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि मासिक लक्ष्य का 106: है। स्टांप व निबंधन के अंतर्गत अक्टूबर में 1805.79 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। परिवहन के मद में 580.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में कम है। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म के अंतर्गत 284.77 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button